HNN/हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज के तहत आने वाली पुलिस चौकी जाहू में 26 सितंबर की रात एक प्रवासी मजदूर योगेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस जांच में आरोपी ने हत्या कबूल कर ली है। आरोपी ने बताया कि उसने शराब के नशे में धुत्त होकर मृतक की गला घोंटकर हत्या की थी।
मृतक योगेश निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश जाहू में फेरी का कार्य करता था। उसकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताई थी और पुलिस से छानबीन करने की गुहार लगाई थी। एसपी भगत सिंह ठाकुर के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद डॉक्टर ने मौत को गला घोंटना बताया था।
पुलिस ने आरोपी मोहन यादव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना से जाहू कस्बे में माहौल गर्मा गया है।
हमीरपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया। यह पुलिस की सख्ती और प्रभावी जांच का परिणाम है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें।