लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में ट्रक हादसे में चालक की मौत

NEHA | Sep 29, 2024 at 2:30 pm

HNN/हमीरपुर

शनिवार सवेरे 8:30 बजे हमीरपुर के शनिदेव मंदिर लंबलू के पास एक ईंटों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक अजमेर सिंह की मौके पर मौत हो गई। ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। चालक होशियारपुर से जाहू के लिए ईंटें ले जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनि मंदिर के पास चढ़ाई में गियर न लगने से ट्रक अनियंत्रित हो गया था। स्थानीय लोगों और परिचालक ने ट्रक के पीछे पत्थर आदि रखे, लेकिन ट्रक पीछे हटने लगा और खड्ड में जा गिरा। घटना के समय कई लोग वहां पर मौजूद थे, लेकिन परिचालक अशोक कुमार सुरक्षित बच गए।

पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और छानबीन जारी है। यह हादसा हमीरपुर के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841