लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग के लिए परीक्षा आयोजित

NEHA |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
26 सितंबर, 2024 at 11:34 am

HNN/हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में समग्र शिक्षा की ओर से जेईई और नीट की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 14 परीक्षा केंद्रों पर 2909 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 11वीं कक्षा के 1414 और 12वीं कक्षा के 1495 विद्यार्थी शामिल थे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली।

समग्र शिक्षा के जिला परियोजना अधिकारी मदन लाल बन्याल ने कहा कि परीक्षा में टॉपर आने वाले विद्यार्थियों को जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण स्कूलों के माध्यम से हुआ था और चयनित विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।

इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभाशाली बच्चों को आगे लाना है, ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अतिरिक्त सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके। यह परीक्षा हमीरपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर होगा, जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841