HNN/पच्छाद
उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालय पच्छाद द्वारा विधानसभा क्षेत्र 55-पच्छाद के लिए गठित स्वीप टीम ने दिनांक 9 अप्रैल 2024 को ग्राम पंचायत महलोग लाल टिक्कर एवं शाड़ियां में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
प्रातः 11:00 बजे स्वीप टीम ग्राम पंचायत महलोग लाल टिक्कर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मडीघाट एवं राजकीय उच्च विद्यालय मल्होटी एवं दोपहर बाद शाड़ियां पंचायत घर में लोगों के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी दिनेश कुमार तथा सहायक नोडल अधिकारी दिनेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि जो लोग 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष के हो गए हैं वह 4 मई तक पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होनें बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की है।
उन्होंने सभी लोगों से 1 जून के दिन वोट डालने की भी अपील की। इस दौरान उपस्थित जन समूह को मतदाता शपथ व मतदान गीत के द्वारा जागरूक करने का प्रयास किया गया। दोपहर बाद स्वीप टीम ने नारग गांव में चल रहे मेले में जाकर लोगों के साथ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फियां खिंचवाकर जागरूक करने का प्रयास किया।