लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वास्थ्य, शिक्षण संस्थान तथा पेयजल योजनाओं का ऊर्जा मन्त्री ने किया लोकार्पण, बोले- पांवटा विधानसभा क्षेत्र…

PRIYANKA THAKUR | 1 अक्तूबर 2022 at 10:48 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / पांवटा

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मन्त्री सुखराम चौधरी ने शुक्रवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला चलोई व किरोग को राजकीय माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्रदान कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हर एक व्यक्ति को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आंज-भोज क्षेत्र में 90 प्रतिशत शिक्षण संस्थान व सड़कों का निर्माण कार्य उन्हीं के कार्यकाल में सम्पन्न हुए है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरकोट, खोडोवाला, ज्वालापुर, सिरमौरी ताल, गुलाबगढ़, खारा, कंडेला, बागरण, भेडेवाला और भाटावाली को राजकीय उच्च विद्यालयों तथा राजकीय उच्च विद्यालय मुगलावाला करतारपुर, रामपुर घाट, कोटडी व्यास, किशनपुरा और खोदरी माजरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है जिससे इस क्षेत्र में और अधिक शिक्षा सुविधाएं घर द्वार पर उपलब्ध होंगी तथा रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत मुगला वाला करतारपुर में 62.82 लाख रुपए से निर्मित बालीवाला पेयजल योजना का उद्घाटन किया जिससे बाली वाला, किशन कोट, अजौली, गुर्जर बस्ती, छल्लू वाला, नारी वाला क्षेत्र की लगभग 3 हजार की जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित सालवाला पेयजल योजना का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया, जिससे लगभग 2 हजार लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। सुखराम चौधरी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 27 करोड़ की लागत से खोदरी माजरी से पेयजल योजना आरम्भ की गई है जिसमें चार-चार लाख लीटर के पांच ओवर-हैड टैंक बनाए जाएंगे।

इसके अलावा, वितरण टैंक अलग से बनेंगे तथा कनेक्शन के लिए सर्वे किया जा रहा है, जिससे आंजभोज की पेयजल समस्या का निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि कुलथीना सड़क पिछले कई दशकों से नहीं बनी थी, उस पर 10.49 करोड़ की लागत से जल्द कार्य आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4.70 करोड़ रुपये की लागत से शिवा बनौर सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि भैला से क्लाथा के लिए बनने वाली सड़क को नाबार्ड में डाला गया है और स्वीकृति मिलते ही इस सड़क का कार्य आरम्भ किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]