HNN / मंडी
जिला मंडी के सिविल अस्पताल गोहर में 10 दिनों से चल रहे स्वास्थ्य कैंप के अंतिम दिन एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करवाया। जानकारी के अनुसार महिला को बच्चादानी में रसौली के ऑपरेशन को लेकर अस्पताल बुलाया गया था। महिला को जैसे ही डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर में बेहोश करने का टीका लगाया तो उसके थोड़ी देर बाद महिला की तबियत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
उधर, डाॅक्टर ललित गौतम ने बताया कि नांडी की एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि महिला की मौत के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस हर पहलू की जांच करेगी।