लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वास्थ्य मेले में ऑपरेशन के लिए आई महिला की मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

PRIYANKA THAKUR | Apr 30, 2022 at 12:41 pm

HNN / मंडी

जिला मंडी के सिविल अस्पताल गोहर में 10 दिनों से चल रहे स्वास्थ्य कैंप के अंतिम दिन एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करवाया। जानकारी के अनुसार महिला को बच्चादानी में रसौली के ऑपरेशन को लेकर अस्पताल बुलाया गया था। महिला को जैसे ही डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर में बेहोश करने का टीका लगाया तो उसके थोड़ी देर बाद महिला की तबियत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।

उधर, डाॅक्टर ललित गौतम ने बताया कि नांडी की एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि महिला की मौत के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस हर पहलू की जांच करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841