लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वास्थ्य खंड पच्छाद में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

Ankita | Apr 26, 2023 at 8:16 pm

सिविल अस्पताल सराहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पराशर ने डेंगू व मलेरिया से बचाव के तरीके की दी जानकारी

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद स्वास्थ्य खंड में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों तथा आशा वर्कर के अतिरिक्त 4 दर्जन से अधिक स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल सराहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पराशर ने उपस्थित लोगों को डेंगू तथा मलेरिया से बचाव के तरीके की जानकारी दी।

जबकि खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद डॉ संदीप शर्मा ने उपस्थित लोगों तथा आशा वर्कर और कर्मचारियों को पिछले कुछ वर्षों में देश में बढ़ रहे मलेरिया के मामलों की जानकारी दी। साथ ही मलेरिया से कैसे बचा जा सकता है, इसके बचाव की क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं।

यह सब की जानकारी दी। बीएमओ डॉक्टर संदीप शर्मा ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा नहीं होना देना चाहिए। अपने आसपास के क्षेत्रों में सफाई रखनी चाहिए। ताकि डेंगू का मच्छर आसपास ना पनपे।

गर्मी व बरसात के समय में लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरवीर शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी कर्मचारियों, आशा वर्करों तथा स्थानीय लोगों का आभार जताया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रेमपाल ठाकुर, नरेश परमार, लोकेश पुंडीर, मोनिका तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841