HNN / किन्नौर
कोविड-19 टीका लगाने वाला किन्नौर जिला देश का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां निर्धारित लक्ष्य के सभी व्यक्तियों को कोविड के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिले में कुल 60,305 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इन लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है, जो प्रदेश व जिला के लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन, उपमंडलाधिकारियों व पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए बधाई दी है। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही। इन्होने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया, जिसके फलस्वरूप आज यह मुकाम हासिल कर सका है।