लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किन्नौर में दो से चार जून तक चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान, पर्यावरण दिवस पर होगा आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रिकांगपिओ

पंचायतों, भवनों, गलियों व जलस्रोतों में की जाएगी विशेष सफाई

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर की पहल
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर की ओर से जिले में विशेष सामुदायिक सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 2 जून से 4 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें स्थानीय समुदाय की भागीदारी से गांवों व शहरी क्षेत्रों में सफाई कार्य को अंजाम दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जलस्रोतों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर रहेगा विशेष फोकस
इस अभियान के अंतर्गत खासतौर पर जल स्रोतों, पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों, महिला मंडलों, युवक मंडलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में सफाई की जाएगी। इसके अलावा गलियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से कचरा उठाकर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश
इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर के सचिव जितेन्द्र सैनी ने बताया कि अभियान में सभी पंचायतों और संस्थानों को भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया है।

स्थानीय सहयोग से होगा सफल आयोजन
प्राधिकरण ने स्थानीय प्रशासन, महिला मंडलों, युवक मंडलों और अन्य सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]