भाजपा और कांग्रेस ने छला है मगर हमने छीन कर लिया है अधिकार- रुमीत ठाकुर
HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश के कांग्रेस व भाजपा नेताओं को चेतावनी दी है कि यदि 3 महीने के भीतर हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का रोड़ा डाला गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के नेताओं को झंडे व डंडे उठाने वाले कार्यकर्ता नहीं मिलेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग की मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के बाद सोमवार को नाहन पहुंचने पर क्षत्रिय संगठन हिमाचल प्रदेश व स्वर्ण मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा नाहन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद से स्वर्ण समाज का व्यक्ति अनदेखी का शिकार है। प्रदेश में लगभग सभी जातियों समाज के लिए आयोग का गठन किया किया जा चुका है। परंतु स्वर्ण समाज के लिए हमेशा से कांग्रेस व भाजपा ने राजनीति की है।
उन्होंने कहा कि 90 दिन का अल्टीमेटम सरकार को दिया गया है तथा यदि निर्धारित अवधि में हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन की तमाम प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो अगले ही दिन हिमाचल प्रदेश के तमाम नेताओं का घेराव किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में एट्रोसिटी के लगातार बढ़ने वाले मामले को देखते हुए रुमित सिंह ठाकुर ने चेतावनी दी कि जो लोग हिमाचल प्रदेश में एट्रोसिटी के नाम पर दुकान चला रहे हैं वह तुरंत इस तरह के असामाजिक गतिविधियों को रोक दें अन्यथा हिमाचल प्रदेश का स्वर्ण समाज चुप नहीं रहेगा।
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए रोहित सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण समाज व क्षत्रिय संगठन के साथ शासन मोर्चा के 11 कार्यकर्ताओं का योगदान इस आंदोलन में रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस व भाजपा के जनप्रतिनिधि चाहते तो पहले ही राज्य में स्वर्ण आयोग का गठन हो सकता था। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार ने 90 दिन का समय राज्य में स्वर्ण आयोग के गठन की प्रक्रिया पूरा करने के लिए दिया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय संगठन व स्वर्ण मोर्चा ने अपनी तमाम मांगो को लेकर सरकार को एक पूरा मेमोरेंडम सौंपा है। हिमाचल प्रदेश क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि अब स्वर्ण समाज के सब्र का बांध टूट चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांग को लगातार अनदेखा किया था परंतु अब स्वर्ण समाज के आक्रोश को देखते हुए सरकार को आखिरकार उनकी मांग को मानना पड़ा है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण समाज का आंदोलन अभी यहीं पर समाप्त नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण आयोग के गठन के बाद भी स्वर्ण समाज विभिन्न मुद्दों की लड़ाई जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि मात्र 5 से 6 दिनों के भीतर देवभूमि क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण मोर्चा पूरे प्रदेश में जहां-जहां पर स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर शव यात्रा निकाली गई थी वहां पर धन्यवाद यात्रा निकालेगा। उन्होंने हिमाचल के सभी 68 विधायकों को यह भी चेतावनी दी कि यदि हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन की प्रक्रिया का विरोध किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group