HNN/ काँगड़ा
डाडासीबा के अंतर्गत ग्राम गुरनबाड़ पंचायत में स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने साथ लगती गौशाला को भी चपेट में ले लिया। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी तरह के जानी नुक्सान की सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 के कुलदीप सिंह पुत्र मुंशीराम के स्लेटपोश मकान में आग लग गई। मकान में आग लगने से एक कमरा सहित बरामदा जलकर राख हो गया।
इतना ही नहीं आग की लपटों ने साथ लगती गौशाला को भी चपेट में ले लिया। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद गौशाला के अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकाला। हालांकि मकान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। उधर, राजस्व विभाग के पटवारी रजनीश कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।