HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में झंडूता पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बगेड़ा डाहड में स्कूल से घर वापस जा रहे 3 छात्रों से एक व्यक्ति द्वारा मारपीट की गई तथा उनके पीछे कुत्ता भी दौड़ाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में रूपलाल निवासी देहलवी ने बताया कि मंगलवार को करीब 3 बजे उसका बेटा दीपक कुमार अपने 2 साथियों समर कुमार व आदित्य कश्यप के साथ डाहड स्कूल से घर वापस आ रहा था।
इस दौरान जब वह तीनों बगेड़ा डाहड के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति ने उनका रास्ता रोककर मारपीट की तथा उनके पीछे कुत्ता भी दौड़ाया। इस मारपीट से तीनों बच्चों को चोट लगी है। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।