लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने के दोषी को चार साल की कैद

SAPNA THAKUR | Mar 1, 2022 at 12:20 pm

HNN/ धर्मशाला

विशेष न्यायाधीश कांता वर्मा (फास्ट ट्रैक कोर्ट) पोक्सो धर्मशाला ने स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने के दोषी को सजा सुनाई है। न्यायालय ने उक्त अपराधी को दोषी करार देते हुए उसे चार साल का कारावास की सजा सुना दी है। इतना ही नहीं न्यायालय ने आरोपी को 20 हजार रुपए का जुर्माना भी अदा करने के आदेश दिए हैं।

अगर आरोपी जुर्माना अदा नहीं करता है तो इस सूरत में अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा जो कि 3 माह का है। उधर, मामले की पैरवी कर रहे विशेष सरकारी वकील रामदेव चौधरी (फास्ट ट्रैक कोर्ट) पोक्सो धर्मशाला ने बताया कि स्वजन ने पुलिस थाना बैजनाथ में दो जून, 2018 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी स्कूल गई थी। रास्ते में वह एक दुकान में सामान लेने गई तो दुकानदार भूप सिंह उसे दुकान के अंदर ले गया और छेड़छाड़ की थी।

घर पहुंचकर छात्रा ने स्वजन को आपबीती सुनाई थी। इसके बाद पुलिस थाना बैजनाथ में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में वकील की ओर से 12 गवाह पेश किए गए। दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने दोषी को चार साल के कारावास की सजा सुनाई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841