HNN/ मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस स्किड होकर सड़क से बाहर निकल गई। इस दौरान बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। वही हादसे के वक्त बस के भीतर 15 यात्री सवार थे जो कि सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की यह बस सराची से मंडी जा रही थी।
इसी दौरान जैसे ही बस चैलचौक के समीप पीपलू में पहुँची तो स्किड होने के कारण सड़क से बाहर निकल गई। हालाँकि ड्राइवर की सूझबूझ से बस खाई में जाने से बच गई अन्यथा कोई बड़ी घटना पेश आ सकती थी। वही हादसे के बाद बस में सवार सभी यात्री आनन-फानन में बाहर निकल आए।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841