लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल में 40 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू , 11 मार्च को होगा आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

मैनेजमेंट और मार्केटिंग ट्रेनी के पदों के लिए सुनहरा अवसर

स्काई मर्चेंट इंटरनेशनल शिमला द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी और मार्केटिंग ट्रेनी के 40 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। यह इंटरव्यू 11 मार्च, 2025 को एरिना इंफो सॉल्यूशन ट्रेनिंग सेंटर, कुनिहार, जिला सोलन में होगा। इस संबंध में जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन, जगदीश कुमार ने दी ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास या स्नातक होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित तिथि पर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

इंटरव्यू का स्थान और समय

कैंपस इंटरव्यू 11 मार्च, 2025 को प्रातः 10:30 बजे एरिना इंफो सॉल्यूशन ट्रेनिंग सेंटर, कुनिहार में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को समय पर पहुंचने की सलाह दी गई है।

यात्रा भत्ता और संपर्क विवरण

जिला रोजगार अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार दूरभाष नंबर 01792-227242 या मोबाइल नंबर 94599-60764 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें