HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
चिंतपूर्णी विधानसभा एवं उप तहसील जोड़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोहारी में नेहरू युवा केन्द्र ऊना युवा द्वारा उप-गांव सोहारी टकोली में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में नेहरू युवा केंद्र ऊना व युवा क्लब सोहारी के बीच वॉलीबाल का मैच खेला गया।
इस वॉलीबाल टूर्नामेंट में पहले दिन चक्रोआ क्लब, करलूहि क्लब, युवक मण्डल अम्ब, युवक मण्डल तलमेहड़ा आदि टीमों ने भाग लिया। इसके अलावा प्रतियोगिता में कुल 15 टीमें हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम में रिटायर्ड इंस्पेक्टर पंजाब पुलिस, प्रेजिडेंट रॉक बॉल हिमाचल प्रदेश बलवान सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि खेल हमें आत्मविश्वास के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एनवाईके उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वॉलीबाल , बैडमिंटन व एथलेटिक्स खेल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को दस हजार रूपये व उपविजेता टीम को आठ हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएग।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





