सोलन
वर्षा ऋतु में बढ़ता खतरा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने कहा कि बारिश के मौसम में डेंगू, स्क्रब टाइफस और जल जनित रोग तेजी से फैलते हैं। इनसे बचाव के लिए लोगों को पानी उबालकर पीने, जल स्रोतों को समय पर साफ करने और बर्तनों को ढककर रखने के लिए प्रेरित करना जरूरी है।
स्वास्थ्य संस्थानों को दिशा-निर्देश
डॉ. पाठक ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देश दिए कि स्क्रब टाइफस, डेंगू और जल जनित रोगों के उपचार हेतु दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान
बैठक में अधिकारियों को अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनकी नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डॉ. पाठक ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की स्थिति होने पर उन्हें आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां अवश्य उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में हुई चर्चा
बैठक में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, गैर-संचारी रोग, टीकाकरण और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group