लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलन / अर्की बाजार में भीषण आग, सात साल के बच्चे की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन जिले के अर्की बाजार में देर रात लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। इस हादसे में सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

सोलन/अर्की

देर रात लगी आग ने मचाई तबाही

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में देर रात आग लगने की गंभीर घटना सामने आई है। आग की चपेट में नेपाली मूल का एक परिवार आ गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद पूरा मकान चंद मिनटों में लपटों से घिर गया और अंदर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके।

अंगीठी और सिलिंडर विस्फोट बना हादसे की वजह

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार रात के समय परिवार द्वारा जलती हुई अंगीठी को घर के अंदर ले जाया गया था। इसी दौरान निकली चिंगारी से घर में रखे गैस सिलिंडरों में आग लग गई और छह से सात सिलिंडरों के फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। विस्फोट के कारण मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मलबा आसपास फैल गया।

बचाव अभियान जारी, मलबे से मिले अवशेष

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, दमकल विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है। अब तक सात साल के एक बच्चे का शव बरामद किया गया है, जबकि आठ नेपाली मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बचाव कार्य के दौरान मलबे से कुछ मानव अवशेष भी मिलने की पुष्टि हुई है।

मुख्यमंत्री और नेताओं ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतक परिवार को तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने और घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और सांसद सुरेश कश्यप ने भी घटना पर शोक जताते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने की मांग की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]