लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलंगनाला में हुई नए साल की पहली बर्फबारी, पर्यटकों सहित कारोबारियों के खिले चेहरे

Published ByAnkita Date Jan 27, 2024

HNN/ मनाली

हिमाचल प्रदेश के मनाली के सोलंगनाला में नए साल का पहला का पहला हिमपात हुआ है। हिमपात के बाद सोलंग वैली सैलानियों से गुलजार हो गई है। बर्फ के दीदार के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में सोलंगनाला पहुंच रहे हैं।

इसके साथ ही सोलंगनाला में बर्फबारी से पर्यटकों के साथ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। आने-वाले दिनों घाटी में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है। पहाड़ो में हुए हिमपात की सूचना मिलने के बाद बाहरी राज्य के पर्यटक कुल्लू मनाली का रुख करने लगे हैं।

इसके अलावा रोहतांग दर्रा, अटल टनल, कुंजम दर्रा, शिंकुला दर्रा सहित बारालाचा में ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फ़बारी होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। उधर, अटल टनल के दोनों छोर में बर्फ गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841