लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सैंनधार, बेचड़ बाग में बरसो बाद डली बर्फ, पूरा सिरमौर क्षेत्र शीत लहर की चपेट में

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 4, 2022

लादू सहित सराहां के इन क्षेत्रों में भी बर्फबारी….

HNN / पच्छाद

फरवरी माह में लगातार 2 दिन से पड़ रही बारिश और बर्फबारी के बाद पूरा सिरमौर क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। सिरमौर का गिरी पार क्षेत्र जहां पूरी तरह से बर्फ से लकदक है तो वही 2 साल बाद सैंन धार में भी बर्फबारी हुई है। सैंन धार के बेचड बाग महीपुर पंचायत क्षेत्र में सुबह से ही हल्की हल्की बर्फबारी हो रही है। महिपुर पंचायत के पूर्व प्रधान सतपाल का कहना है कि इस सैंन धार के ऊपरी क्षेत्र में करीब 2 साल बाद बर्फ पड़ी है।

बर्फ के चलते पूरे क्षेत्र में शीत लहर है। वही पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग, मढिघाट, सराहां , चकनाल, नैहर स्वार सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र के लादू आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी हल्की हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फ के साथ लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो रहा है। अधिकतर लोग घरों में दुबके बैठे हैं।

वही ,जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार व आसपास के इलाकों में  गुरुवार सुबह से बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। बर्फबारी के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है और लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थानों की तरफ पहुंच रहे हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841