🏅 कड़ी मेहनत रंग लाई, नन्हें खिलाड़ियों ने हासिल की येलो से पर्पल बेल्ट
सोलन।
सेंट मेरी स्कूल कसौली में रविवार को रेनबूकाई कराटे-डू दरुमा जुकू इंडिया के बैनर तले सालाना कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में स्कूल के कुल 75 छात्रों ने हिस्सा लिया और कराटे की विभिन्न श्रेणियों में अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कराटे ग्रेडिंग का नेतृत्व रेनबूकाई कराटे इंडिया के चीफ सेंसई सुबोध धीमान ने किया, जबकि संजीव कराटे यूनिट के सेंसई संजीव ठाकुर भी इस दौरान मौजूद रहे। कोच अनिल सकलानी और राजेश कालिया ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
करीब दो घंटे चली इस ग्रेडिंग में बच्चों ने बेसिक तकनीक, काता (फ़ॉर्म) और कुमिते (स्पारिंग) में अपनी फुर्ती, संतुलन और तकनीकों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपनी कड़ी मेहनत और प्रदर्शन के बल पर 75 बच्चों ने सफलतापूर्वक अपनी अगली बेल्ट हासिल की।ग्रेडिंग के परिणाम में 33 बच्चों को येलो बेल्ट, 32 बच्चों को ऑरेंज बेल्ट मिली।
इसके अलावा, 6 छात्रों ने ब्लू बेल्ट, 4 छात्रों ने ग्रीन बेल्ट, जबकि 2 नन्हें खिलाड़ियों ने पर्पल बेल्ट प्राप्त की।बच्चों को संबोधित करते हुए चीफ सेंसई सुबोध धीमान ने कहा कि फिट रहना ही जीवन में सफलता की पहली शर्त है।
उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे अपने प्रशिक्षण को हमेशा समर्पण, विनम्रता और दृढ़ता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को रुकावट नहीं, बल्कि विकास के अवसर समझना चाहिए।
धीमान ने ज़ोर दिया कि यही अनुशासन उन्हें न केवल कराटे में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगा।सेंसई संजीव ठाकुर ने कहा कि इन नन्हें खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया और अपनी मेहनत से सभी को प्रभावित किया है।
उन्होंने विश्वास जताया कि सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से ये बच्चे भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे।इस कार्यक्रम में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मेरली थॉमस, डीपी अमरदीप, और शिक्षिका लता ठाकुर भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





