ऊना/वीरेंद्र बन्याल
आरटीए हमीरपुर के माध्यम से होगी भर्ती, कंपनी देगी वेतन के साथ इंश्योरेंस और बोनस
मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा पुरुष वर्ग के लिए सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार 5 मई, 2025 को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय अंब में आयोजित किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान की जानकारी
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से मासिक वेतन ₹17,500 से ₹22,000 के बीच दिया जाएगा। साथ ही ईएसआई, ईपीएफ, ग्रेच्युटी, बोनस और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में समय पर पहुंचें अभ्यर्थी
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और विस्तृत बायोडाटा लेकर साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित हों। यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
साक्षात्कार या अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 85580-62252 पर संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group