लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सुंदरनगर : डैहर पंचायत के अलसू गांव में दो मंजिला मकान में आग, लाखों का नुकसान

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 28 दिसंबर 2024 at 2:56 pm

Himachalnow / मंडी

सुंदरनगर की ग्राम पंचायत डैहर के अलसू गांव में शनिवार सुबह 4 बजे एक दो मंजिला स्लेटपोश मकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि, गनीमत यह रही कि आगजनी के दौरान मकान में मौजूद सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

आग की घटना में मकान मालिक हेमदत, पुत्र कृष्ण लाल को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, मकान के सभी सदस्य धरातल पर सो रहे थे। सुबह 4 बजे के करीब जब परिवार के सदस्य जागे, तो उन्होंने देखा कि ऊपरी मंजिल में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत घर से बाहर निकलकर अन्य ग्रामीणों को सूचित किया।

स्थानीय लोगों और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। डैहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841