लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सीर खड्ड में डूबने से 17 वर्षीय युवक की मौत

Published ByPARUL Date May 31, 2024

HNN/बिलासपुर

जिला बिलासपुर में सीर खड्ड में डूबने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रकिया जारी है। मृतक की पहचान गौरव चौहान पुत्र सुनील कुमार गांव घंडालवीं के रूप में हुई है। मृतक माता पिता की इकलौती संतान थी। जानकरी के अनुसार, मृतक 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर चुका था।

वर्तमान में वह लदरौर क्षेत्र में कंप्यूटर सीखने के लिए जाता था। युवक घर से बिना बताए अपने साथियों के साथ तलवाड़ा पुल के पास सीर खड्ड में नहाने के लिए चला गया था। इस दौरान गौरव गहरे पानी में पहुंच गया। गौरव को तैरना नहीं आता था। जैसे ही वह डूबने लगा तो उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

तभी नजदीकी पंप हाउस पर कार्यरत कर्मचारी राजकुमार वहां मौके पर पहुंचा और उसने कड़ी मशक्कत के बाद गौरव को बाहर निकाला। जब युवक को होश नहीं आया तो वह उसे टैक्सी के माध्यम से भराड़ी अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

परिजनों के मुताबिक शुक्रवार करीब 11:00 बजे वह घर से कंप्यूटर सेंटर के लिए निकला था। घर से करीब 10 किलोमीटर दूर सीर खड्ड में नहाने किस तरह पहुंच गया इस बारे कोई जानकारी नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की। भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841