लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए आज से शुरू आवेदन….

Published ByPARUL Date May 31, 2024

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा के लिए आज (31 मई) से आवेदन शुरू हो गए हैं। वह उम्मीदवार जिनकी इस साल सीबीएसई 10वीं या 12वीं में कंपार्टमेंट आई है वह परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 है।

विद्यार्थी इस दिन तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद भी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए 2000 रुपए विलंब शुल्क देना होगा। इसके अलावा प्रति विषय 300 रुपए देकर आवेदन किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होंगी। जबकि कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई को एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेड्यूल जारी किया गया हैं। बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड की तारीखों के बारे में अलग से जानकारी दी जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841