HNN/ पांवटा
आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद सिविल अस्पताल पांवटा साहिब को रेडियोलॉजिस्ट मिल गया है। जिला सिरमौर के राजगढ़ में तैनात डॉ नवीन कश्यप सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सप्ताह में तीन दिन अपनी सेवाएं देंगे।
विभागीय सूत्रों के अनुसार सीएमओ सिरमौर के द्वारा राजगढ़ में अपॉइंट डॉक्टर नवीन कश्यप रेडियोलॉजिस्ट को वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को 3 दिन के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में नियुक्ति दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इससे पहले सोमवार, मंगलवार, बुधवार के लिए नाहन में तैनात डॉ अंजना को 3 दिन के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में नियुक्त किया था, लेकिन वे ज्वाइन करने से पूर्व लंबी छुट्टी चली गईं।
गौर हो कि व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी के नेतृत्व में कई युवा बड़ी संख्या में 10 दिन से लगातार अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के लिए संघर्षरत हैं। ऐसे में अब प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से धरना प्रदर्शन खत्म करने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





