भारी बारिश के चलते ज़िला प्रशासन सिरमौर ने 1 सितंबर 2025 को ज़िले के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान छात्रों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए शिक्षकों को घर से ही ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा के मद्देनज़र निर्णय
उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि यह कदम मौजूदा मौसम की गंभीर परिस्थिति को देखते हुए उठाया गया है। लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और ऐसे में छात्रों को स्कूल बुलाना सुरक्षित नहीं है।
ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने पर जोर
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से लेक्चर, असाइनमेंट और अन्य अकादमिक गतिविधियां नियमित रूप से छात्रों तक पहुंचानी होंगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी हालत में बाधित न हो और वे घर पर सुरक्षित रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परिस्थितियों के अनुसार बदलाव संभव
प्रशासन ने कहा है कि संस्थानों को बंद करने का यह निर्णय केवल मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए लिया गया है। हालात सामान्य होने पर स्कूल और कॉलेज सामान्य रूप से फिर से खोल दिए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





