HNN / पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के तहत आते गांव मंडी खडाना से रविवार देर शाम को लापता 60 वर्षीय जसवंत सिंह का शव ददाहु के समीप जलाल नदी से आज दोपहर बाद बरामद हुआ है। जसवंत सिंह के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। शव का पोस्टमार्टम श्रीरेणुकाजी अस्पताल में करवाया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
दरअसल, रविवार को क्षेत्र में भारी बरसात के चलते जसवंत सिंह पुत्र चेत सिंह अपनी पत्नी के साथ पशुओं के लिए घास लेने गया था। जब वह घास लेकर वापस घर की ओर आ रहे थे तो जसवंत की पत्नी उससे आगे चल रही थी। थोड़ी देर बाद जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसे जसवंत कहीं दिखाई नहीं दिया। उसने उसे हर जगह तलाशा लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। उसके बाद उसने इस बारे में ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने भी जसवंत को हर जगह ढूढ़ा, लेकिन सफलता हाथ नही लगी ।
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में अनुमान लगाया गया कि भारी बरसात के कारण बह रहे तेज नाले को पार करते समय, जसवंत सिंह नाले में बह गया होगा। वही , आज उसका शव जलाल नदी से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच जारी है।