लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में हादसे का शिकार हुई पिकअप, एक की मौत, 3 घायल

Published BySAPNA THAKUR Date Jan 17, 2022

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर में एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई जिसमें एक युवक की मृत्यु हुई है। इसके अलावा इस हादसे में तीन अन्य घायल बताए जा रहे है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा पच्छाद क्षेत्र के ढुंगा घाट से बागथन सड़क के कनूथ गांव के पास पेश आया है।

यहां पिकअप जीप (एचपी 71-3537) में सवार होकर चार लोग कहीं जा रहे थे कि वाहन अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया।

परंतु तब तक एक व्यक्ति दम तोड़ चुका था जबकि अन्य तीन घायलों को सराहां अस्पताल पहुंचाया गया है। उधर, थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन अन्य लोगों को चोटे आई है। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841