लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में बारिश से तबाही, 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मूसलाधार बारिश से लोक निर्माण, एनएच और बिजली विभाग को भारी क्षति, 22 सड़कें दिनभर रहीं बंद

नाहन

40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान
जिला सिरमौर में सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। लोक निर्माण विभाग ने जानकारी दी है कि जिले की 40 सड़कों को करीब 2.80 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। नाहन डिवीजन में सबसे ज्यादा 22 सड़कें अवरुद्ध हुईं, जिनमें से 11 को देर शाम तक बहाल किया गया। जबकि शेष अब भी बंद हैं। शिलाई में 10, संगड़ाह में 4 और पांवटा साहिब व पच्छाद में 2-2 सड़कें बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नेशनल हाईवे को भी नुकसान, पर यातायात चालू
एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश खंडूजा के अनुसार, नेशनल हाईवे को इस बारिश में 8 लाख रुपये की क्षति हुई है। हालांकि फिलहाल सभी हाईवे मार्ग यातायात के लिए खुले हुए हैं। विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग में जुटी है और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई कर रही है।

बिजली बोर्ड को 47 लाख की चपत
भारी बारिश का असर सिरमौर बिजली बोर्ड पर भी पड़ा है। अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिनों में विभाग को 47 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। कई जगह डीटीआर और एचटी लाइनों को क्षति पहुंची है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बिजली के पोल भी टूटने की खबरें हैं और मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

स्थानीय बुनियादी ढांचे को भी नुकसान
बारिश से न केवल सरकारी विभाग प्रभावित हुए हैं, बल्कि आम लोगों के घरों और खेतों को भी नुकसान हुआ है। कई जगह मलबा भरने और जलभराव की स्थिति ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रशासन ने संबंधित विभागों को युद्ध स्तर पर बहाली कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]