लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में गाड़ी से अवैध शराब की 75 पेटियां बरामद, मामला दर्ज

Ankita | 24 जुलाई 2024 at 7:33 pm

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर की पुलिस थाना पच्छाद टीम ने गश्त के दौरान बनाह की सैर के पास एक गाड़ी से अवैध शराब की 75 पेटियां बरामद की है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार निवासी शरोगा, डा. चाकली तहसील नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाना पच्छाद की टीम बनाह की सैर के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने एक बोलेरो कैंपर HP64B-7238 को जांच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान गाड़ी से शराब की कुल 75 पेटियां बरामद हुई।

जिसमें अंग्रेजी शराब 240 बोतलें, अंग्रेजी शराब आधिए 72, देशी शराब 192 बोतलें, देशी शराब आधिए 384, बीयर की 216 बोतलें पाई गई। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पच्छाद में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841