Himachalnow / कुल्लू
मनीकर्ण
पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम ने 27 दिसंबर 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर सुमारोपा स्थित द कैंप्स एंड कॉटेज (The Camps & Cottage) में छापेमारी कर 43 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला (29 वर्ष) निवासी गोकुल पुरी, दिल्ली, और रजत कुमार (29 वर्ष) पुत्र श्री विशम्बर दास निवासी बोहाल, डाकघर गदरोली, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा शामिल हैं। दोनों द कैंप्स एंड कॉटेज में रह रहे थे।
पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मनीकर्ण पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे नशे के कारोबार के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि इस सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सके। मामले में जांच जारी है।