HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर पुलिस इन दिनों नशा तस्करों पर नकेल कसे हुए है। बीते रोज जहां हेरोइन की खेप सहित दो युवकों को हिरासत में लिया गया था तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में चरस की खेप सहित दो लोगों को धर दबोचा है।
जानकारी अनुसार एसडीपीओ संगड़ाह शक्ति सिंह की अगुवाई में एसआईयू टीम सिरमौर ने गुप्त सूचना के आधार पर नौहराधार के नजदीक राजगढ़ रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक ऑल्टो कार में बैठे दो व्यक्तियों के कब्जे से 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद हुई।
इनमें एक व्यक्ति बोगधार व दूसरा व्यक्ति नौहराधार का निवासी हैं। पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20,29 के तहत संगड़ाह थाने में मामला दर्ज किया गया।