HNN/पांवटा साहिब
पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक नशा तस्कर का धर दबोचने में सफलता हासिल की है।आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सिंघपुरा की टीम गश्त पर तैनात थी। इस बीच पुलिस को गुप्त सूत्रों से नशे की तस्करी की सूचना मिली। लिहाजा, पुलिस ने नाकेबंदी कर मोटर साइकिल नंबर HP17E-5851 के चालक सचिन निवासी ब्यास, तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से 196.70 ग्राम चरस बरामद की।
इस पर पुलिस थाना पुरुवाला में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है। आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगामी जांच में जुटी है।