लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Published ByNEHA Date Oct 15, 2024

HNN/नाहन

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने लाखों रूपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को 18 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 23 जुलाई 2024 को पुलिस थाना नाहन में पीयुष गुप्ता निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नाहन ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।


शिकायत के मुताबिक पीयुष गुप्ता के साथ ‘कीया’ की एजेंसी दिलाने के नाम पर 30.87 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी हुई।लिहाजा, मामले की जांच के लिए गुन्नूघाट पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेश मेहता के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई।


एसआईटी ने जांच के दौरान इस मामले में आरोपी अनुराग गौतम निवासी वनदवार, जिला बेगुसराय, बिहार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते में इस ठगी के करीब 26.65 लाख रूपए की ट्रांजेक्शन हुई है।


एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी अनुराग गौतम को बेगुसराय अदालत से 4 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद नाहन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 18 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले में एसआईटी गहनता से जांच कर रही।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841