HNN/नाहन
नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने लाखों रूपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को 18 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 23 जुलाई 2024 को पुलिस थाना नाहन में पीयुष गुप्ता निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नाहन ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत के मुताबिक पीयुष गुप्ता के साथ ‘कीया’ की एजेंसी दिलाने के नाम पर 30.87 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी हुई।लिहाजा, मामले की जांच के लिए गुन्नूघाट पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेश मेहता के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई।
एसआईटी ने जांच के दौरान इस मामले में आरोपी अनुराग गौतम निवासी वनदवार, जिला बेगुसराय, बिहार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खाते में इस ठगी के करीब 26.65 लाख रूपए की ट्रांजेक्शन हुई है।
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी अनुराग गौतम को बेगुसराय अदालत से 4 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद नाहन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 18 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले में एसआईटी गहनता से जांच कर रही।