सिरमौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मीनस बाजार में कार्रवाई कर एक तस्कर को 955 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
शिलाई
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जिला पुलिस सिरमौर द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। 11 अगस्त 2025 को ऐसी ही एक टीम नशा तस्करों के संबंध में गुप्त सूचनाएं एकत्र कर रही थी, तभी टीम को जानकारी मिली कि जातिराम उर्फ जोतिया, निवासी गांव जास्वी, डाकघर कोटीबोंच, तहसील शिलाई, मीनस बाजार में एक खोखे/ढाबे के पास पीठ पर पिट्ठू बैग में चरस लेकर मौजूद है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तलाशी में बरामद हुई चरस की खेप
सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिये के व्यक्ति को बैग सहित काबू किया। तलाशी में पिट्ठू बैग से 955 ग्राम चरस बरामद हुई।
अदालत से लिया जाएगा पुलिस रिमांड
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर हिरासत रिमांड हासिल करने की तैयारी कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group