14वीं मास्टर गेम्स बैडमिंटन: सिरमौर के खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 पदक जीतकर बढ़ाया जिले का मान
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में हाल ही में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय दो दिवसीय बैडमिंटन मास्टर्स गेम्स में जिला सिरमौर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला सिरमौर के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग की विभिन्न आयु श्रेणियों (30+, 40+ और 50+) में कुल 11 पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि जिला श्रम अधिकारी सिरमौर सोहन लाल जलोटा के नाम रही। सोहन लाल जलोटा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तीन पदक अपने नाम किए।
उन्होंने 55+ पुरुष युगल वर्ग में रजत पदक और 55+ एकल वर्ग में भी रजत पदक जीता, जबकि 50+ एकल वर्ग में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया।🏅 अन्य खिलाड़ियों की उपलब्धियाँसोहन लाल जलोटा के अलावा, टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन खेल दिखाया।
करण शर्मा ने आयु 30+ एकल में रजत पदक जीता, वहीं उन्होंने वसंत चौहान के साथ मिलकर 30+ युगल में भी रजत पदक अपने नाम किया। कुश ठाकुर ने 40+ एकल में रजत पदक जीता, जबकि कुश ठाकुर और वसंत चौहान की जोड़ी ने 40+ युगल में कांस्य पदक हासिल किया।
इसके अलावा, कुश ठाकुर ने विक्रम कंवर के साथ मिलकर 35+ युगल में एक और रजत पदक जीता। विक्रम कंवर ने सुशील राणा के साथ 40+ युगल में भी रजत पदक जीता,
वहीं सुशील राणा ने 45+ एकल और 50+ एकल दोनों ही श्रेणियों में कांस्य पदक जीतकर अपनी क्षमता साबित की।इस शानदार सफलता पर जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी योगी ठाकुर ने खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले सभी खेलों में सिरमौर के खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जो जिले में खेल के प्रति बढ़ते उत्साह को दर्शाता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





