HNN / पच्छाद
हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में डेंगू के मामले जहां बढ़ रहे हैं। तो वहीं अब डेंगू से मौत का आंकड़ा भी कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा डेंगू के मामले जिला सोलन में दर्ज किए गए हैं। तो वहीं मौत के आंकड़े भी सबसे ज्यादा जिला सोलन में ही सामने आए हैं। बता दें कि अब सिरमौर जिला में भी डेंगू के मामले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पच्छाद की नैनाटिक्कर पंचायत के देवकोठी गांव का रहने वाला किशोर 16 वर्षीय अक्षत की कालका में डेंगू से मौत हो गई। बता दें कि अक्षत सेवल के पिता बृजेश सेवल हरियाणा के कालका स्थित एक निजी उद्योग में काम करते हैं। ऐसे में अक्षत भी अपने परिजनों के साथ कालका के टिप्परा में रह रहा था। दो दिन पहले उसे बुखार हुआ। इसके बाद उसे पंचकूला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
यहाँ जब सेहत में कोई सुधार नही हुआ तो उसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती किया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने कहा कि जिस लड़के की डेंगू बुखार से मौत हुई है, वह कालका में अपने माता-पिता के साथ रहता था।