लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर के इस प्रधान की छीन ली गई शक्तियां

Shailesh Saini | 2 जून 2023 at 8:13 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सरकारी सीमेंट की करी थी गड़बड़ी अब हुई कार्यवाही उप प्रधान को दी शक्तियां..

HNN News सराहां
पच्छाद उपमंडल की काटली पंचायत के प्रधान पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। सरकारी धन और संपत्ति का दुरुपयोग करना पंचायत प्रधान को भारी पड़ गया है।

उपायुक्त सिरमौर ने प्रधान धर्मपाल से छह माह के लिए सभी शक्तियां उपप्रधान मनोज गौतम को दे दी हैं। साथ ही प्रधान पर पंचायत के किसी भी कार्य में दखल करने और कार्यवाही में हिस्सा लेने पर भी पाबंदी लगा दी है।
बता दें कि काटली पंचायत पिछले लंबे समय से विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर काफी सुर्खियों में रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान पंचायत प्रधान का निलंबन पहले ही हो चुका था। हाल ही में वह बहाल भी हुए थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके बाद नियमित जांच में प्रधान के खिलाफ सरकारी सीमेंट के दुरूपयोग का आरोप सिद्घ पाया गया। हालांकि, पंचायत प्रधान ने भी अपना पक्ष रखा, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई गई।

आरोप है कि पंचायत के कार्य के लिए 1104 सीमेंट के बैग का प्राकलन तैयार किया गया। जबकि, 1200 बैग सीमेंट के खरीदे गए। जांच के बाद 96 बैग की अनियमितताएं पाई गईं। इसकी वसूली प्रति बैग 293 रुपये के हिसाब से आरोपी को पंचायत के खाते में जमा करने के आदेश हुए हैं।

बता दें कि करीब छह माह पहले काटली पंचायत के प्रधान धर्मपाल पर ग्रामीणों ने सीमेंट की हेरा- फेरी के आरोप लगाए थे। लिहाजा, उपायुक्त सिरमौर ने सिरमौर ने एसडीएम पच्छाद को जांच अधिकारी नियुक्त कर मामले में रिपोर्ट सौंपने के आदेश किए थे। इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपे जाने के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई है।
जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]