22 साल की आयशा कैस्ट्रोल पावर वन मोटर स्टार ऑडिशन में हुई सिलेक्ट
HNN/ नाहन
विश्व की सर्वश्रेष्ठ बाइक रेसिंग कैस्ट्रोल पावर 1 मोटर स्टार प्रतियोगिता के साथ अब हिमाचल का नाम भी जुड़ गया है। हिमाचल की बेटी सिरमौर की लाडली नाहन की बुलेट क्वीन कहलाने वाली 22 साल की आयशा सिंह का कैस्ट्रोल पावर 1 मोटर स्टार प्रतियोगिता के लिए हुए ऑडिशन में सिलेक्शन हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एम-टीवी के बैनर तले यह ऑडिशन नोएडा में रेसिंग ट्रैक पर हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूरोप में होने वाले कैस्ट्रॉल होंडा एनसीआर मोटोजीपी कंपटीशन के लिए ऑडिशन मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई में आयोजित हुआ था। नाहन के रानी का बाग निवासी 22 साल की आयशा का नोएडा के ट्रैक रेस पर ऑडिशन हुआ।
यह भी बता दें कि ऑडिशन में जहां 99,000 कंपीटीटर्स ने अपना पंजीकरण करवाया था। तो वहीं इस रेस के लिए 45,000 के लगभग युवा-युवतियों ने अपनी रुचि भी दिखाई थी। हालांकि आयशा बुलेट क्वीन के नाम से जानी जाती है। मगर ऑडिशन में उसे आर1-5 बाइक दी गई थी। आयशा ने बताया कि यह एक रेसिंग बाइक होती है जिस पर उसने पहली बार राइड करते हुए अपना ऑडिशन दिया।
मजे की बात तो यह रही की पहली बार आर1 बाइक पर ऑडिशन देते हुए आयशा का लैप टाइम जजेज को हैरत में डाल गया। आयशा अब बहुत जल्द इंडिया के बाइक रेसिंग स्टार रजनी कृष्णा के सानिध्य में कारी मोटर वे पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। प्रदेश के लिए यह बड़े गौरव की बात होगी कि पहली युवा अब बाइक राइडिंग की दुनिया में भी महिला शक्ति का प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी।
बता दें कि आयशा के पिता बिजनेसमैन है जबकि मम्मी दीपिका शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक है। आयशा कार्मेल कान्वेंट स्कूल नाहन से 10वीं और एवीएन स्कूल नाहन से जमा 2 की परीक्षा पास कर चुकी है। बेटी का बचपन से ही सपना था कि वह बाइक रेसर बने।
मम्मी पापा ने बेटी के सपनों को तराशते हुए बालिग होते ही पहले बर्थडे पर उसे बुलेट मोटरसाइकिल गिफ्ट में दी। आयशा को बुलेट क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। प्रदेश की बेटी की बाइक राइडिंग के लिए ऑडिशन में हुई सिलेक्शन को लेकर पूरे जिला में खुशी की लहर भी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





