ODF प्लस मॉडल और आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर होगा विशेष फोकस, आईएचएचएल और सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा
नाहन।
सिरमौर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आगामी 2 अक्तूबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस सभा का मुख्य उद्देश्य गांवों को ओडीएफ प्लस (खुले में शौच मुक्त प्लस) मॉडल के अंतर्गत विकसित करना और सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना है, ताकि सभी पंचायतें निर्धारित मानकों पर खरी उतर सकें।
आईएचएचएल आवेदनों को मिलेगी मंजूरी
जिला पंचायत अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि विशेष ग्राम सभा में लंबित व्यक्तिगत घरेलू शौचालय (आईएचएचएल) आवेदनों की मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय परिसंपत्तियों और अन्य स्थानों के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की जाएगी और कार्य आरंभ करने पर सहमति जताई जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस का संदेश भी पढ़ा जाएगा
ग्राम सभा में आगामी 13 अक्तूबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस – ‘समर्थ’ का संदेश भी पंचायत स्तर पर लोगों को पढ़कर सुनाया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को आपदा प्रबंधन और जोखिम न्यूनीकरण के प्रति अधिक जागरूक करना है।
सभासार पोर्टल पर अपलोड होगी कार्यवाही
डॉ. कुमार ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस विशेष ग्राम सभा के एजेंडा में उपरोक्त सभी मदों को शामिल करें और इसकी पूरी कार्यवाही को ‘सभासार पोर्टल’ पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि पंचायतों के विकास कार्यों को तेज़ी से अमलीजामा पहनाने में भी मदद मिलेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





