लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों के लिए इतने जुलाई को होंगे साक्षात्कार

PRIYANKA THAKUR | Jul 1, 2022 at 3:30 pm

HNN / चंबा 

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईएस, सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलिजेन्स सर्विस प्राईवेट शाहतलाई, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड ( पुरुष वर्ग) के 150 पदों को भरने हेतु बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में 7 जुलाई, उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में 4 जुलाई, सुंडला 5 जुलाई व तीसा में 6 जुलाई को साक्षात्कार होंगे।

उन्होंने बताया कि युवाओं की निर्धारित योग्यता दसवीं पास व इससे ऊपर और आयु सीमा 21-37 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की शारीरिक लम्बाई 168 सेमी या उससे अधिक होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक का नाम जिला चम्बा के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।

चयनित आवेदकों को 13 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पेंशन, ग्रैज्युटी, ईपीएफ, ईएसआई, इन्श्योरेन्स इत्यादि लाभ भी दिए जायेगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट बताया है कि साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा खराब मौसम की स्थिति में स्थगित भी किया जा सकता है। इसलिए साक्षात्कार में आने से पहले दूरभाष नम्बर 01899-222209 पर सम्पर्क करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841