लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

साइबर पुलिस ने हिमाचल वासियों को किया अलर्ट, ठगी साइटों को लेकर जारी की एडवाइजरी

PRIYANKA THAKUR | Mar 1, 2022 at 1:20 pm

HNN / शिमला

साइबर पुलिस ने हिमाचल वासियो से एक बार फिर अलर्ट रहने के लिए कहा है। हालांकि पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार सतर्क किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। बता दें कि पुलिस ने ठगी करने में इस्तेमाल होने वाली साइटों को चिन्हित कर इनका इस्तेमाल न करने की एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर ना करें और ना ही लोन दिए जाने के झांसे में आए।

उन्होंने कहा कि अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल या मैसेज आता है तो आप तुरंत पुलिस से इस बारे में संपर्क करें। पुलिस द्वारा अब तक जारी किए गए आंकड़ों में सबसे ज्यादा शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर के लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं। वर्ष 2022 में 55 दिन के भीतर 200 लोग ठगी का शिकार हुए। पुलिस ने इस मामले में तकरीबन 60,0000 की राशि रिकवर भी की है।

उधर साइबर क्राइम के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से साइबर अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। शातिर नए-नए तरीकों का प्रयोग कर लोगों को ठग रहे हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841