HNN/सराहां
जिला सिरमौर के सराहां में कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर हुए एक हादसे में घायल हुए 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। मृतक की पहचान 11 वर्षीय गौरव पुत्र रमेश दत्त के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, गौरव 13 दिसंबर की सुबह स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान पानवा के पास गौरव कार (HP16A-2069) के पिछले हिस्से में टकरा गया और वह घायल हो गया। जिसके बाद कार चला रहे भूतपूर्व सैनिक बच्चे को नाहन मेडिकल ले गए। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था।
लेकिन वहां पर 5 दिन तक उपचार के बाद रविवार शाम उसने दम तोड़ा दिया। वहीं सूचना मिलते ही सराहां पुलिस टीम पोस्टमार्टम के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डीएसपी मुकेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।