HNN / सराहाँ
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के तहत आने वाले डिग्री कॉलेज में शनिवार को एथलीट मीट का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुछ शरारती तत्व कॉलेज के मैदान में पहुंच गए। यहां इन बाहरी युवकों ने कॉलेज छात्रों से पहले बहस बाजी की और उसके बाद उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते इन युवकों ने कॉलेज के छात्रों पर हमला बोल दिया।
हमले से कॉलेज के 3 छात्रों को चोटें आई हैं। तो वही छात्रों के साथ मारपीट कर युवक फरार हो गए। वहीं इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने कॉलेज छात्रों की शिनाख्त के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि दो आरोपी अभी भी मौके से फरार चल रहे हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि कॉलेज एथलिट में लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिसके बाद तीन युवकों को पकड़ लिया गया है तथा दो युवकों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।