सिलिंडर के लीक होने से हुआ हादसा जानी नुकसान से राहत
HNN/सराहाँ
सराहा में चल रहे बावन द्वादशी मेले के दौरान बड़ा हादसा होतेहोते बाल बाल बचा। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड। के समीप मिठाई की दुकान में सिलेंडर के लीक हो जाने से आग भड़क गई। आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है मगर दुकान में रखा समान जल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान में पांच सिलिंडर और अधिक स्टॉक में रखे गए थे।
गनीमत तो इस बात की रही कि दमकल विभाग सूचना मिलते ही मात्र कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गया था। दमकल विभाग के द्वारा दुकान में लगी आग को आधे घंटे की मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। मौके पर मेला अधिकारी और मेला कमेटी के सदस्य पहुंच गए थे। समय रहते यदि दमकल विभाग मौके न पहुँचता तो बड़ा हादसा हो सकता था। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि दुकान में आवश्यकता से अधिक गैस से भरे सिलेंडर क्यों रखे गए थे।
सवाल तो यह भी उठता है कि क्या सिलेंडर कमर्शियल थे या घरेलू यही अब जांच का विषय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दुकान स्थानीय निवासी चैन शर्मा की थीं। दुकान में आग भड़कने के बाद आस पास मेले में भी अफरा तफरी मच गई थी। मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारी और पुलिस के द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। दुकान मालिक भट्टी को तेज हो जाने से आग भड़काने की वजह बता रहा है। बहरहाल दुकान में आग लगने की क्या वजह थी यह अब जांच का विषय है।