HNN/ संगड़ाह
रेणुकाजी बांध जन संघर्ष समिति की बैठक ददाहू मे समिति अध्यक्ष योगेंद्र कपिला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। परियोजना के महाप्रबंधक रूपलाल के साथ हुई बैठक मे समिति ने 15 दिनों के भीतर गृह विहीन परिवारों की सूची जारी करने का अल्टीमेटम दिया। इसके साथ संघर्ष समिति ने पैरा 55 के तहत मुआवजे का विस्तृत ब्यौरा तथा विस्थापितों को एमपीएफ पहचान पत्र मिलने मे की जा रही देरी के लिए नाराजगी व्यक्त की।
दो माह पूर्व उपायुक्त सिरमौर के साथ हुई बैठक में बांध प्रबंधन को एक माह के भीतर विस्थापितों को उनके द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। संघर्ष समिति अध्यक्ष ने कहा कि, बांध प्रबंधन कार्यालय में आउट सोर्स पर रखे गए विस्थापितों की आधी अधूरी सूची बैठक के दौरान प्रदान की गई। उन्होने कहा कि, 12 मार्च से गांव चलो अभियान शुरू किया जाएगा।