विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा में तीन पंचायतों के बुद्धिजीवियों ने दी उपस्थिति
HNN/ शिलाई
शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलां में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें समाजसेवी कन्याल रणदीप शर्मा खाजटा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बता दें कि इस स्कूल में तीन पंचायतों लोजा मानल, हलां और नाया पंजोड़ के दो दर्जन गांवों 350 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
इस विद्यालय से अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती की लिस्ट में विधानसभा सचिव आईएएस यशपाल शर्मा, जगतराम चौहान, एचएएस अधिकारी केवलराम शर्मा, राज्य अवॉर्ड से सम्मानित जगत शर्मा, शिक्षा निदेशक बाबूराम शर्मा, प्रिंसिपल बिशन सिंह, जोगीराम कन्याल, पुलिस अधिकारी एएसपी संतोष शर्मा, डीएसपी अनिल शर्मा समेचत कई कालेज प्रोफेसर, एलाइड, मैनेजर्स, इंस्पेक्टर शामिल हैं, जो देश और प्रदेश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नवनियुक्त एसएमसी अध्यक्ष रणदीप शर्मा खाजटा ने बताया कि इस स्कूल के सर्वांगीण विकास और उत्थान के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर बहादुर सिंह ठाकुर, अतर मालवीय, बलदेव ठाकुर, उदय सिंह, नरेश, सीमा ठाकुर, आशा ठाकुर, नारो देवी, विमला देवी, सरिता देवी, उर्मिला, रीना देवी, मनसो देवी, यशपाल ठाकुर और रामलाल को कार्यकारिणी में बतौर सदस्य चुना गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य बिशन सिंह, रामभज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पंडित ब्रह्म दत्त शर्मा, रामभज शर्मा, आत्माराम, प्रतिभा, धर्मपाल, पूर्व प्रधान यशपाल ठाकुर, प्रधानाचार्य जोगीराम, मनोज शास्त्री, कन्याल हुक्मी राम ढीमेधार, प्रताप चौहान, वीरेंद्र, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष जालम सिंह, पूर्व उपप्रधान महेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, दिनेश नंबरदार, महेंद्र सिंह, तोताराम, जालम सिंह, दिलीप, कुलदीप शर्मा, प्रकाशचंद शर्मा, बलवीर, कृपाराम, वेद प्रकाश चौहान, भीम सिंह, दयाराम, सुरेश, अमित शर्मा, गोपाल राजू, कविता समेत कई शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group