लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क हादसे में पति की मौत के बाद टूटा परिवार, कामगार कल्याण बोर्ड से मिली मदद ने संभाला जीवन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ठठल गांव की शकुंतला देवी के पति की सड़क हादसे में मौत के बाद घर की जिम्मेदारियां पूरी तरह से उन पर आ गई थीं। ऐसे कठिन समय में भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने 4.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें जीवन की नई दिशा दी।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

कामगार कल्याण बोर्ड से मिला सहारा, बच्चों की शिक्षा और घर का जीवन फिर से हुआ सामान्य

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भवन एवं सन्निर्माण कामगार के रूप में पंजीकृत थे रमन कुमार

ठठल गांव के रमन कुमार एक निर्माण इकाई में कार्यरत थे और हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत भी थे। सड़क दुर्घटना में उनकी असमय मृत्यु के बाद, उनकी पत्नी शकुंतला देवी को 4.20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। यह सहायता उनके परिवार के लिए न केवल आर्थिक सहारा बनी बल्कि बच्चों की शिक्षा और दैनिक जरूरतों की पूर्ति का मजबूत आधार भी बनी।

शकुंतला देवी ने किया सरकार का आभार व्यक्त

शकुंतला देवी ने बताया कि पति की मौत के बाद पूरा जीवन बिखर गया था, लेकिन कामगार कल्याण बोर्ड से मिली सहायता ने उन्हें उम्मीद की किरण दिखाई। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और कामगार कल्याण बोर्ड का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये योजनाएं वास्तव में ज़रूरतमंदों के लिए राहत की तरह हैं।

बोर्ड की योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंचाने का प्रयास

कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बोर्ड की योजनाओं को सरल और पारदर्शी प्रक्रिया से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में श्रमिकों को समय पर मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है ताकि कोई भी श्रमिक अपनी पारिवारिक या सामाजिक ज़रूरतों को लेकर खुद को अकेला न महसूस करे।

ऊना में सैकड़ों श्रमिक उठा चुके हैं योजनाओं का लाभ

जिला श्रमिक कल्याण अधिकारी अमन शर्मा ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, पेंशन और आवास जैसी कई योजनाओं के माध्यम से सैकड़ों श्रमिकों को लाभ पहुंचाया गया है। इनमें शादी सहायता, प्रसव सुविधा, चिकित्सा सहायता, शिक्षा सहायता, दुर्घटना मुआवजा, पेंशन, बेटी जन्म उपहार और आवास योजनाएं प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को बिना किसी बाधा के सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]