HNN / मंडी
जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में निर्माणाधीन फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ दिया है। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय अमन पुत्र मनमोहन सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अमन बाइक पर सवार होकर सुंदर नगर की ओर जा रहा था।
इसी दौरान जैसे ही वह नौलखा में निर्माणाधीन फोरलेन के समीप पहुंचा अचानक पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर से अमन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वहां मौजूद लोग तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले आए।
यहां बीती रात अमन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।